खगडि़या, अक्टूबर 5 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के सरसवा पंचायत अंतर्गत सहोरबा गांव में शनिवार की शाम चार बजे ठनका गिरने से 15 वर्षीय किशोरी की मौके पर मौत हो गई। मृतका की पहचान सहोरबा गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी चंद्रदेव यादव के 15 वर्षीय पुत्री मंचन कुमारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि किशोरी खेत से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान तेज बारिश होने के कारण कड़ाकेदार आकाशीय बिजली गिरी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि किशोरी के कुछ दूर पीछे साथ चल रहे परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा उसके शव को उठाकर घर लाया गया। मृतका के परिजनों द्वारा बताया गया कि तेज बारिश के कारण थाना जाने में देरी हो रही है। जबकि मामले में फोनिक सूचना थाने को देने की बात कही। वही किशोरी के मौत पर स्थानीय सरपंच सुभाष यादव, सहित स्थानीय रा...