भभुआ, जुलाई 21 -- दोनों महिलाएं अपने घर से बधार में जा रही थीं धान की रोपनी करने बारिश के दौरान गिरा ठनका, महिला ने मौके पर तोड़ा दम, कोहराम (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सारोदाग गांव के बधार में सोमवार की दोपहर ठनका गिरने से जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं एक युवती झुलस गई। मृतका 34 वर्षीया सुगंती देवी सारोदाग निवासी भोला सिंह की पत्नी थी। झुलसी सारोदाग गांव की 17 वर्षीया रमौती देवी का इलाज अधौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंदन कुमार ने किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आए परिजनों ने बताया कि सुगंती और रमौती अपने घर से गांव के बधार में धान की रोपनी करने के लिए जा रही थीं। इसी दौरान चमक और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। रास्ते में वर्षा के पानी से बचने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं थी। ...