मधुबनी, अप्रैल 29 -- मधुबनी। ठनका गिरने से सोमवार को शहर से गांव तक की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी। ठनका गिरने के कारण 33 केवी करहिया फीडर के 17 पोल का पिन इंसुलेटर ब्रस्ट हो गया। जिससे करीब 17 घंटे तक करहिया पावर सब स्टेशन से जुड़े करीब 10 हजार बिजली उपभोक्ताओं की बिजली बाधित रही। वहीं शहर का चकदह एवं रामपट्टी फीडर सोमवार को करीब 7 घंटे बाधित रही। 33 केवी बिस्फी फीडर की बिजली करीब 13 घंटे तो 33 केवी झंझारपुर फीडर की बिजली करीब 10 घंटे बाधित रही। 33 केवी सकरी फीडर करीब 6 घंटे बाधित रही। रैयाम फीडर करीब तीन घंटे बाधित रही। शहर का 11 केवी मंगरौनी फीडर करीब तीन घंटा एवं कोसी फीडर करीब दो घंटा बाधित रही। सुबह में अधिकांश फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहने से शहर से गांव तक पेयजल के लिए हाहाकार मच गया। बिजली उपभोक्ता संजय कुमार, राजू कुमार, ...