हजारीबाग, जुलाई 18 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के चेचकपी में ठनका गिरने से चेचकपी निवासी जसीमा खातून (62) पति इसाक अंसारी की मौत हो गई। जबकि बेबिया खातून (34) पति कासीम मियां गंभीर रूप से झुलस गई। मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। ग्रामीणों के मुताबिक घटना लगभग शुक्रवार शाम चार बजे की है। घर के पास ही खेत में जसीमा खातून और बेबिया खातून काम कर रही थी। अचानक बारिश शुरू होने के साथ ठनका गिरा। हो ठनका के चपेट में आने से जसीमा खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बेबिया खातून गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद गांव में मातम छा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...