बांका, जुलाई 20 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पिछले दिनों क्षेत्र में हुई तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से यूको बैंक मंदार विद्यापीठ सबलपुर शाखा का सर्वर बाधित हो गया है।इसके कारण पिछले चार दिनों से बैंक का सामान्य कामकाज पूरी तरह से बाधित है,जिससे सैकड़ों ग्राहक परेशान हैं।यूको बैंक,सबलपुर शाखा में तकनीकी समस्या के कारण न तो लेन-देन हो पा रहा है और न ही किसी प्रकार की बैंकिंग सेवा ग्राहकों को मिल रही है।शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि बिजली गिरने से सर्वर सिस्टम को नुकसान हुआ है।फिलहाल तकनीकी टीम इसे दुरुस्त करने में लगी हुई हैऔर सोमवार से बैंकिंग सेवा फिर से नियमित रूप से शुरू होने की उम्मीद है।वहीं ग्राहकों ने बैंक प्रबंधन से जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि उन्हें किसी आर्थिक असुविधा का सामना न करना पड़े।

हिंदी...