छपरा, मई 2 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक मंदिर के ऊपर लगा पीतल का चक्र टूट गया तो दूसरे मंदिर का गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया। उधर घर के बाहर पेड़ पर भी ठनका गिरा व घरवाले सहमे रहे। मढौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर चमारी स्थित राधे कृष्ण मंदिर के गुंबद पर आकाशीय बिजली गिरने से गुंबद के ऊपर लगा पीतल का चक्र टूट गया। यह वक्त यह घटना हुई उस वक्त मंदिर प्रांगण में सवा महीने का अखंड सीता राम जप चल रहा था। इस बात की जानकारी देते हुए मंदिर के महंत जानकी शरण दास उर्फ फलहारी बाबा ने कहा कि ईश्वर की कृपा से मंदिर परिसर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बच गए। इस घटना के महज दो मिनट बाद मंदिर से कुछ ही दूरी पर राजवंशी महतो के क्षत पर भी आकाशीय बिजली गिरी जिस कारण महावीर जी का ध्वज व पताका क्षतिग...