सीतामढ़ी, सितम्बर 19 -- रीगा। प्रखंड क्षेत्र के सिराही पंचायत के रामपुर गंगौली गांव निवासी सूर्यदेव सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह के आवासीय मकान पर अचानक ठनका (आकाशीय बिजली) गिरने से मकान का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया। जिस समय ठनका गिरा उस समय परिवार के सभी लोग घर के अंदर थे। अगर बरामदे में रहते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। लोगों का कहना है कि जिस समय बिजली की आवाज हुई उसे समय अगल-बगल के घर भी धमाके से हिल गया। कई घरों में टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, पंखा, बल्ब सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण काम करना बंद कर दिया। जहां गिरा उस घर का पूरा बिजली का तार जल गया है। लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...