बांका, अगस्त 4 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गोवाचक गांव के बहियार में रविवार को अपराह्न तीन बजे बारिश के दौरान ठनका गिरने से मवेशी चरा थे किसान आशीष यादव(40) की मौके पर मौत हो गई। आशीष यादव के मौत से घर परिवार और गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। परिजनों ने बताया की आशीष यादव बहियार में मवेशी चरा रहा था। उसी समय बारिश शुरू हो गई। लेकिन उसके पास छाता थें के कारण बारिश में भी वह बहियार में मवेशी चरा रहा था। उसी दौरान ठनका गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण और परिजन बहियार में दौड़े और मृतक के शव को गांव लाया। थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम में बांका भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्...