भागलपुर, जुलाई 29 -- सन्हौला थाना क्षेत्र के छोटी महेशपुर गांव में सोमवार दोपहर बाद खेत में धान रोपनी के दौरान ठनका गिरने से 23 वर्षीय युवती क्रांति कुमारी की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सन्हौला थाना क्षेत्र के छोटी महेशपुर गांव के पूरब बहियार में सोमवार की दोपहर बाद हुई बारिश के दौरान ठनका गिरने से हादसा हुआ। मृतका क्रांति कुमारी (23), पिता नंदलाल महतो, अपने खेत में अन्य महिलाओं के साथ धान रोपनी करवा रही थीं। ठनका गिरने से क्रांति और अन्य महिला मजदूर खेत में गिर पड़ीं। हादसे में घायल हुईं छोटी महेशपुर निवासी सरस्वती कुमारी (17), पिता बिंदेश्वरी महतो, मीना देवी (50), पति सुरेंद्र दास, और पिंकी देवी (35), पति योगेंद्र दास,...