हाजीपुर, जुलाई 17 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. प्रखंड क्षेत्र के सहरिया वार्ड संख्या 05 में बुधवार की दोपहर ठनका गिरने से एक किसान की दो भैंस मर गई और घटना में किसान बाल बाल बच गए। मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के वार्ड संख्या 05 सहरिया निवासी उमेश राय खेती के साथ-साथ मवेशी पालकर जीविका चला रहे हैं। बुधवार को बारिश होने पर वह घर के पास तीन भैंस को बांध दिए। मूसलाधार बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली चमकी और जिस जगह पर भैंस बंधी हुई थी, उसी जगह ठनका गिर गया। बिजली के जोर के कड़कने और ठनका गिरते देख किसान उमेश राय वहां से भागे और किसी तरह उनकी जान बची। आकाशीय बिजली दोनों भैंस के पास ऊपर जा गिरी। हादसे में एक भैंस बाल-बाल बच गई। आकाशीय बिजली गिरने और परिजनों की चीर-पुकार सुनकर धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ वहां पर जुट गई। दर्जनों की संख्या में लोग वहां...