गया, जून 25 -- थाना क्षेत्र के फतुआचक गांव में मंगलवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया। इससे गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं रहने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने बिजली विभाग के जेई से मांग की है कि जल्द से जल्द जला हुआ ट्रांसफार्मर बदलकर नया लगाया जाए, ताकि बिजली आपूर्ति बहाल हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...