सीवान, जुलाई 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सोमवार को अचानक बादल छाने और तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के कारण लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिली। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से तीन दिनों तक बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार है। पटना मौसम विभाग के अनुसार, 15 से 16 जुलाई को राज्य की अधिकांश जगहों पर बारिश होगी। इस दौरान बिजली व ठनका गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। बारिश के दौरान जिले के एक-दो स्थानों पर ठनका गिरने और हल्के स्तर की बारिश होने के आसार हैं। गौर करने वाली बात है कि सोमवार को सुबह से ही सूरज के तल्ख तेवर और वातावरण में आर्द्रता की मात्रा 67 फीसदी रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हुआ। वहीं शा...