मोतिहारी, सितम्बर 19 -- आदापुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के मूर्तियां गांव में ठनका गिरने से तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जाती है। तीनों घायल महिलाओं का इलाज स्थानीय स्तर पर निजी क्लिनिकों में जारी है। इस स्थानीय मुखिया कलमा खातून के पति सह पूर्व मुखिया सफी अहमद ने बताया कि तीनों महिलाएं सुबह करीब दस बजे गांव के खेत में धान की सोहनी(निराई) कर रही थी। इसी दौरान अचानक ठनका गिरने से झुलस कर मूर्तिया (ठकुराई टोला) निवासी रुबैदा खातून (45),मु. सलिमर खातून (60) व सायदा खातून (45) गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। घटना के बाद साथ में काम कर रही अन्य महिलाएं भागने लगी। लोग दौड़कर आये व आनन- फानन में घायल महिलाओं को स्थानीय निजी क्लिनिक में पहुंचाया गया। जहाँ रोबैदा खातून की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने...