भागलपुर, जुलाई 14 -- बुद्धूचक थाना क्षेत्र के किशनदासपुर गांव में रविवार करीब ढाई बजे बिजली की कड़क के साथ हुई बारिश में एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला ठनका की चपेट में आ गयी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान भागीरथ मंडल की पत्नी सूरजी देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची बुद्धूचक थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के पौत्र रमाकांत ने बताया कि उसकी दादी सूरजी देवी घर के पीछे में अपने खेत में बकरी चरा रही थी और खेत में घास काट रही थी। इसी क्रम में ठनका की चपेट में आ गयी। मृतका को एक पुत्र घनश्याम मंडल है। दो पौत्र एक पौत्री है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दु...