औरंगाबाद, जून 24 -- अंबा थाना क्षेत्र के अतरौली बन गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक अमर कुमार की मौत हो गई। वह दिलीप सिंह का इकलौता पुत्र था। परिजनों ने बताया कि अमर खेत में धान का बिचड़ा बोने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मां अस्पताल में दहाड़ मारकर रोने लगी और बार-बार बेहोश हो रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि अमर अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। उसके पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मृतक की तीन बहनें हैं, जिसमें एक की शादी हुई है और दूसरी बहन का छेका एक सप्ताह पहले हुआ था। घटना की सूचना पर डुमरा पंचायत के मुखि...