अररिया, जून 18 -- भरगामा, निज संवाददाता। भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर कला गांव में मंगलवार की देर शाम भैंस चरा कर लौट रहे किशोर की मौत बज्रपात की चपेट में आने से हो गई । इस दौरान एक मवेशी की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई । घटना हरिपुर कला पंचायत के वार्ड नंबर 7 की है । मृतक 12 वर्षीय गुड्डू कुमार हरिपुर कला शिवनारायण यादव का बेटा था। घटना उस समय हुई जब मंगलवार की देर शाम भैंस चराकर लौट रहा था। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है ।, वहीं मृतक के घरों में कोहराम मचा हुआ है। बेटे की मौत से मां-बाप बदहवास है। घटना की सूचना पर सरपंच कुंज बिहारी यादव, मुखिया अरुण यादव, ग्रामीण उमेश यादव, अर्जुन पासवान, रमेश यादव मौके पर पहुंचकर तत्काल आर्थिक सहायता एवं मुआवजा देने की मांग की है। इधर भरगामा थानेदार राकेश कुमार ने बता...