सहरसा, अप्रैल 11 -- सलखुआ, हिटी। स्थानीय थाना क्षेत्र में बारिश के बीच गिरे ठनका की चपेट में आने से गुरुवार की शाम एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि प्रखंड के उटेशरा गांव के वार्ड 4 निवासी स्व० उमाकांत यादव के पुत्र पिंटू यादव की गुरुवार संध्या ठनका की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। वही घटना की जानकारी पर आसपास के लोगों की बड़ी भीड़ जुट गई। इधर प्रखंड के कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के अलानी पंचायत के करहारा गांव के समीप गुरुवार को तेज आंधी के साथ गिरे ठनका की चपेट में आने से तीन मवेशी की मौत हो गई। बताया जाता है कि नन्देलाल यादव की तीन भैंस दरवाजे पर बांधी हुई थी। जो सामने रखे चारा खा रही थी। अचानक तेज आंधी के साथ तड़का तड़कने के कारण ठनका गिरने से उसकी चपेट में आने स...