धनबाद, अगस्त 20 -- बलियापुर । धोखरा मल्लिकडीह में धनरोपनी के दौरान ठनका की चपेट में आयी मुंदरी महताइन ( 72 वर्ष ) की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुंदरी एसएनएमएमसीएच में जीवन और मौत के बीच जूझ रही है। दो दिन पूर्व हुई घटना में वृद्धा के दोनों हाथ झूलस गए हैं। जमीन पर गिरने के कारण वृद्धा के दो दांत भी टूट गए हैं। घटना के बाद परिजनों ने वृद्धा को एसएनएमएमसीएच में भर्त्ती कराया। यहां वृद्धा का इलाज चल रहा है। परिजन आर्थिक रूप से निहायत ही गरीब हैं। परिजनों का कहना है कि घायल वृद्धा खेत में धनरोपनी कर रही थी। इसी दौरान ठनका वृद्धा के बगल में ही गिरा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...