कटिहार, अप्रैल 11 -- कटिहार, वरीय संवाददाता तेज बारिश के बीच ठनका से ललियाही ग्रिड का इंडपटर ब्लास्ट कर गया। जिसके कारण मिरचाईबाड़ी, विनोदपुर और इंडस्ट्रियल प्रक्षेत्र में तीन घंटे से अधिक वक्त तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। हालांकि अभियंताओं की टीम ब्लास्ट को दुरुस्त करने में जुटी रही। रात 10 बजे के करीब बिजली आपूर्ति बहाल हो पाया। दर्जनों मुहल्ले के लोग परेशान रहे। वहीं बिजली विभाग फोन करके बिजली अपडेट की जानकारी लेते रहे। बिजली नहीं रहने की वजह से कई तरह के कामकाज भी प्रभावित हुए। जबकि मच्छरों का प्रकोप से भी लोग परेशान रहे। कार्यपालक अभियंता आशिष रंजन ने बताया कि ठनका की तेज आवाज इंडपटर ब्लास्ट की सूचना मिली। बिजली विभाग के अभियंताओं को इसमें लगाया गया। बारिश के बीच अभियंताओं की टीम लगी रही और ब्लास्ट वाले हिस्से को बदलने में कामयाबी मिल...