कटिहार, जुलाई 27 -- समेली। मध्य विद्यालय,डुमर, बिष्णु चक,मोरसंडा ,खरकट्टा, मलहरिया, खैरा आदि विद्यालयों में प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर आचार्य केके मंडल, वरुण कुमार यादव, भोला मंडल, मृत्युंजयम आदि के नेतृत्व में सुरक्षित शनिवार के तहत व्रजपात ठनका, एवम चक्रवाती तूफान,आंधी के ख़तरे आदि आपदा से बचाव के उपाय के बारे में शिक्षकों के द्वारा कौशल विकास तथा मॉक डिल का अभ्यास कराया गया। इस पर आधारित पेंटिंग बनाकर छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्रों को बचाव के उपाय आदि जानकारी दी गई। बच्चो को एक्ट के माध्यम से भी जागरूक किया गया। साथ ही बताया गया कि चक्रवाती तूफान से तेज हवाएं भारी बारिश तूफानी लहरें और बार बिजली आदि से समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इससे बचने के लिए आंधी तूफान आने पर खुले स्थान पर जमीन पर नीचे लेट जाएं। बिजली के खंभे ,तारों से दूर ...