मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विन्ध्याचल मण्डल के आयुक्त राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होने शीतलहर को देखते हुए सभी पीएचसी-सीएचसी पर दवा का बेहतर इंतजाम रखने का निर्देश दिए। कहाकि ठण्ड से बीमार होने वालों को त्वरित इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाए। कमिश्नर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से आच्छादित एचएमआईएस,आरसीएच की समीक्षा, कम्युनिटी प्रोसेस व शहरी स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा की। कहाकि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलयाा जाए। वहीं क्वालिटी एश्योरेंश, राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन और यूनिसेफ एवं अन्य सहयोगी संस्था से संचालित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिए।। मण्डलायुक्त ने शीत लहर को देखते हुए सभी पीएचसी-सीएचसी पर दवा और चिकित्सक की उपलब्धता बनाए रखने पर जोर दिए। कहाक...