बिजनौर, जनवरी 1 -- लगातार घने कोहरे और ठंड की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। घने कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ रहा है। घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार भी रोक दी है। ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं। एक तरफ जहां कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ नजीबाबाद जंक्शन पर ट्रेनों के इंतजार ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन, सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन, चंदौसी ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन, लिंक एक्सप्रेस ट्रेन, राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22545, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22546, दून एक्सप्रेस 13009 देरी से नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के लेट चलने के साथ साथ कंपकपाती ठंड से भी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा...