मिर्जापुर, दिसम्बर 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता जिले में ठण्ड के साथ ही कोहरा भी शुरु हो गया है। शनिवार को सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। न्यूनतम तापमान बीते दो दिनों से 11 डिग्री सेंटीग्रेट पर टिका हुआ है। वहीं पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। सुबह कोहरा के कारण डाउन की अधिकांश ट्रेनें विलंबित रही। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डाउन में मगध एक्सप्रेस करीब दो घंटे विलंबित रही। इसके अलावा ब्रह्मपुत्र मेल, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस आदि ट्रेनें करीब एक घंटे विलंब से गुजरी। जिले में शनिवार को मौसम के मिजाज में अचानक परिवर्तन हो गया। सुबह आठ बजे तक हल्का कोहरा रहा। इससे धूप में गर्मी नहीं रही। कोहरा और ठण्ड के कारण राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गलन शुरु हो जाने से लोग परेशान रहे। सुबह यात्रा करने वाले लोग चाय की दुकानों पर हा...