कन्नौज, जनवरी 26 -- तिर्वा(कन्नौज) l ठठिया थाना क्षेत्र के भूडपुरवा गांव में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे दिनदहाड़े एक मूक-बधिर युवती का अपहरण कर लिया गया। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। भूडपुरवा गांव के कन्हैयालाल राजपूत की 20 वर्षीय बेटी नेहा मूक-बधिर है। परिजनों के मुताबिक वह सोमवार को घर से ठठिया-खैरनगर मार्ग स्थित मेन रोड पर गई थी। इसी दौरान ठठिया की ओर से आई एक पिकअप (लोडर) में सवार अज्ञात युवक जबरदस्ती उसे वाहन में बैठाकर खैरनगर की दिशा में फरार हो गए। पास ही खेत में चारा काट रही युवती की चाची रेनू देवी ने पिकअप को रोकने की कोशिश की। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपहरणकर्ता दूर निकल चुके थे। सूचना पर ठठिया पुलिस तत्काल घटनास्थल प...