गंगापार, फरवरी 22 -- क्षेत्र के सेमरी, बनपुरवा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति कई लोगों से लाखों रुपये ठग ले गया। ठगी से परेशान लोगों ने करछना पुलिस से गुहार लगाई है। नीबी गांव के मुकेश यादव पुत्र बैजनाथ यादव द्वारा थाने में ठगी को लेकर नामजद शिकायत भी दर्ज कराई गई है। शिकायती पत्र के मुताबिक सेमरी, बनपुरवा का रहने वाले सोनू यादव ने बीते 24 अक्तूबर को नीबी गांव पहुंचा जहां कुछ काम करवाने का वादा करते हुए गांव के ही मुकेश यादव, कमल प्रसाद, दिलीप कुमार, सुषमा देवी, ननकऊ यादव, बीरबल यादव और बबुरा लकटहा के शीला पत्नी बाबूजी याद और डीहा के सुंदर यादव और ममता यादव से कुल मिलाकर एक लाख तिरपन हजार रुपये ठग ले गया। ठग ने ऐसे जरूरतमंद लोगों में किसी से आवास के नाम पर नौकरी और हैंडपंप लगवाने के नाम पर गुमराह करते हुए बडी आसानी पैसे ले लिये। इसके बाद से...