बरेली, नवम्बर 14 -- मीरगंज। किसानों से करोड़ों की ठगी कर चुके महीपाल गैंग के सदस्य एवं उसके भाई वीर सिंह उर्फ वीरपाल यादव को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह ठगी के चार मुकदमों में करीब दो साल से वांछित चल रहा था। बुधवार को गिरफ्तारी के दौरान उसने परिवार वालों संग पुलिस पर भी हमला किया था। इसमें दो सिपाही भी घायल हो गए थे। इसको लेकर भी उसके खिलाफ थाना मीरगंज में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जमीनों का सौदा कराने के बहाने किसानों से करोड़ों की ठगी करने वाले मीरगंज के गांव मसीहाबाद के प्रधान महीपाल यादव, उसके भाई वीर सिंह व बहादुर सिंह के अलावा धीरेंद्र यादव, घंघोरा पिपरिया थाना भोजीपुरा के सतेन्द्र यादव, गाजियाबाद के परवेज अली, बदायूं के रामबाबू यादव, रामपुर के श्यामवीर, हरीश समेत और अनुभव बेनीवाल समेत 24 से ज्यादा ठगों के खिला...