बांदा, अगस्त 28 -- बांदा। संवादाता शॉपिंग एप पर फंसे रुपये निकालने का झांसा देकर शातिरों ने महिला के मोबाइल पर लिंक भेजा। कहा कि अपनी सारी डिटेल भर दीजिएगा। महिला के लिंक पर डिटेल भरते ही शातिरों ने महिला के बैंक खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। रुपये कटने का मैसेज आया तो महिला को ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित महिला ने शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट कराई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ल सर्वोदय नगर निवासी प्राची गुप्ता के मुताबिक, उसके फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया। बोला, आपके शॉपिंग एप पर जो रुपये फंसे हैं। उसे वापस लेने के लिए लिंक भेज रहे हैं। सारी डिटेल भर दीजिएगा। थोड़ी देर में रुपये वापस आ जाएंगे। लिंक पर डिटेल भरने के कुछ बाद मोबाइल पर बैंक खाते से एक लाख रुपये कटने का मैसेज आया, तब ठगी की जानकारी हुई। पीड़िता ने शहर कोतव...