नोएडा, जुलाई 29 -- नोएडा ,वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने दो प्रतिशत लाभ कमाने के लिए साइबर ठगों को बैंक खाता मुहैया कराने वाले आरोपी को मंगलवार को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। वह एक फर्म का मालिक है। आरोपी ने पुलिस कोअपने कुछ अन्य साथियों के नाम भी पूछताछ के दौरान बताए। एडिशनल डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि एक व्यक्ति ने 22 जुलाई को साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी थी कि स्वयं को एबॉट वेल्थ कोलकाता (भारत) कंपनी का कर्मचारी बताकर साइबर अपराधी ने उससे व्हाट्सऐप पर संपर्क किया। उसने निवेश कराकर ट्रेडिंग के माध्यम से लाभ कमाने का झांसा देकर दो करोड़ 89 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ऐप के माध्यम से रकम निवेश कराई। ऐप पर मुनाफा बढ़ता हुआ दिख रहा था पर वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं था। ठगी की जानकारी होने के...