गुड़गांव, मई 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जालसाज को बैंक खाता मुहैया करवाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बैंक खाते का प्रयोग करके जालसाज ने एक व्यक्ति से करीब ढाई लाख रुपये ठगे थे। मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सहायक पुलिस आयुक्त, साइबर अपराध प्रियांशु दीवान ने 17 अप्रैल को करीब ढाई लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में एक जांच टीम बनाई थी। इसका नेतृत्व निरीक्षक संदीप कुमार कर रहे थे। इस टीम ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें फतेहपुर के गांव बड़ेडी निवासी संदीप कुमार, सहारनपुर के गांव पिक्की निवासी मोहन और सकलपुरी निवासी रविंद्र शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि ठगी की राशि संदीप के खाते में गई थी। संदीप ने पूछताछ में बताया कि उसने अपना बैंक खाता मोहन को दो हज...