अररिया, जून 24 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया साइबर थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अड़राहा स्थित एक्सिस बैंक के सेल्स मैनेजर राजू रंजन, फारबिसगंज के बड़ी पानी टंकी के पास का सीएसपी संचालक यश कुमार और नरपतगंज निवासी आमोद लहोटिया शामिल हैं। इन लोगों ने मिलकर भरगामा थाना क्षेत्र के खजूरी निवासी किसान श्याम सुंदर यादव के बैंक खाते से 15 लाख 62 हजार 201 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए थे। बिना खाताधारक की मौजूदगी मोबाइल नंबर बदल कर ठगी की गई थी। पीड़ित के पुत्र पवन कुमार की शिकायत पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल, 15 आधार-पैन कार्ड, चार एटीएम और एक वोटर आईडी बरामद किया है। डीएसपी सह साइबर प्रभारी रजि...