बदायूं, मई 16 -- घर से बाजार आई एक बुजुर्ग महिला शातिर ठगों के जाल में फंसकर गले में पहनी सोने की चेन और अंगूठी दे बैठी। जब तक उसे ठगी का एहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पीड़ित महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने घंटों तक शहर भर में ठगों को तलाशा, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। महिला के पुत्र ने पुलिस को अज्ञात ठगों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार दोपहर नगर के मोहल्ला अहिरटोला निवासी 65 वर्षीय रामवेटी पत्नी रामप्रकाश शंखवार डाकघर में अपनी दो पौत्रियों की आरडी की किस्त जमा करने और बाजार से कुछ सामान खरीदने आई थीं। उन्हें सब्जी मंडी के समीप दो युवक मिले जो बातों में फंसा कर कोतवाली गेट तक ले आए। वहां ई-रिक्शा में बैठाकर रेलवे स्टेशन तक ले गए। रास्ते में युवकों ने नोट बताकर कागज की एक गड्डी दी और ग...