मुरादाबाद, फरवरी 22 -- मुरादाबाद। ठगों ने गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी साइबर कैफे संचालक को ऑनलाइन जॉब में मोटे मुनाफे का झांसा देकर 17 लाख 90 हजार रुपये खातों में ट्रांसफर करा लिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गलशहीद थाना क्षेत्र ईदगाह नई आबादी निवासी मोहम्मद सुब्हान साइबर कैफे चलाते हैं। पूर्व में वह एक मोबाइल कंपनी में जॉब करते थे। सुब्हान के अनुसार बीते 29 नवंबर 2024 को उनके पास टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था। जिसमें ऑनलाइन जॉब की बात कही गई थी। बताया कि वह घर बैठे ही कुछ टास्क पूरा करने पर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। 30 नवंबर 2024 को कस्टमर सर्विस नाम से टेलीग्राम अकाउंट दिया और उसमें दस हजार रुपये से आईडी चालू करने को कहा। इसके बाद साइबर अपराधी ने उन्हें 60 टास्क दिए...