मऊ, अगस्त 7 -- पहसा। रतनपुरा बाजार में बुधवार को एक वृद्ध महिला को पैसों का लालच देकर दो शातिर ठगों ने लगभग 50 हजार मूल्य के आभूषण की ठगी कर ली। जानकारी होने पर महिला अवाक रह गई। पीड़िता ने पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर ठगों की पहचान में जुटी है। रतनपुरा बाजार में बलिया जनपद के गढवार थाना अंतर्गत पियरिया ग्राम पंचायत निवासिनी श्रद्धा देवी रतनपुरा बाजार में अपनी पुत्री सिंधु जो हलधरपुर थाना क्षेत्र की नसीराबाद कला ग्राम पंचायत में शादी हुई है, उससे मिलने आई थी। उसकी पुत्री सिंधु ने एक दुकान से सोने की सिकरी लेकर अपनी मां को दे दिया। कहा कि इसे अपने पास सुरक्षित रख देना। इधर श्रद्धा देवी अपने गले में पहले से ही एक सीकरी पहनी थी।श्रद्धा की दी हुई सीकरी भी अपने गले में पहन ली। कान में दो सोने के टॉप्स थे।...