लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ। साइबर ठगों ने आशियाना के रजनी खंड में रहने वाले एक रेलवे कर्मी के बैंक खाते से 47 हजार निकाल लिए। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीड़ित नीरज कुमार मिश्रा के अनुसार उनका खाता बंगला बाजार इंडियन बैंक में है। दो दिसंबर की दोपहर उनके खाते से 47 हजार रुपए निकाल लिये जाने का मैसेज आया। उन्होंने इसकी शिकायत आशियाना थाने में दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...