लखनऊ, दिसम्बर 2 -- विभूतिखंड थाने में महाराष्ट्र के पुणे निवासी एक सेवानिवृत्त कर्मी ने आईसीआईसीआई बैंक के कर्मियों व एक महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। डीसीपी पूर्वी के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा लिखा है। आरोप है कि उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन ले लिया गया। महाराष्ट्र के पुणे निवासी सरकारी विभाग से रिटायर विक्रमा सिंह के मुताबिक वर्ष 2009 में उन्होंने एलडीए से विभूतिखंड के वास्तुखंड में जमीन खरीदी थी। जमीन देखने वह कभी कभार आते थे। कुछ माह पहले वह वास्तुखंड स्थित जमीन पर निर्माण कराने पहुंचे। इसके लिए उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक शाखा पहुंचे। जहां उन्हें पता चला कि चिनहट निवासी कुसुमलता मौर्या नाम की महिला उनकी जमीन गिरवी रख कर लोन ले चुकी है। उन्होंने जब पड़ताल की तो पता चला कि जालसाजों ने उनकी जमीन के फर्जी दस...