गाज़ियाबाद, अप्रैल 17 -- लोनी। ठगों ने लोनी थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर मिठाई व कपड़े की दुकान से 13,800 रुपये ठग लिए। दुकानदारों का कहना है कि ठगों ने ऑनलाइन भुगतान किया तो ई-वालेट बॉक्स ने इसकी पुष्टि की। मगर कुछ देर बाद यही रकम किसी और के खाते में ट्रांसफर हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। थाना लोनी स्थित मेन बाजार में राहुल की कपड़े की दुकान है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को दो युवक पेटीएम कर्मचारी बनकर दुकान पर पहंचे। दोनों ने स्कीम बताई और दुकान में रखे पेटीएम बिजनेस अकाउंट का एक्सेस ले लिया। इसके बाद दोनों दुकान से चले गए। अगले दिन 15 अप्रैल को दोनों युवक दोबारा दुकान पर पहुंचे और करीब 11 हजार रुपये के कपड़े खरीदे। आरोप है कि उन्होंने पेटीएम से पेमेंट की और वहां से चले गये। उनके जाने के दस मिनट बाद ही पैसे युवकों...