बरेली, दिसम्बर 18 -- हाफिजगंज। ठगों ने हाफिजगंज थाना क्षेत्र के चार लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। सभी घटनाओं की तहरीर थाना हाफिजगंज में दी गयी है। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के औरगंबाद गांव के तेजराम की बेटी घर से कही चली गई थी। 20 जून को उनके नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारी लड़की को ढूंढ देंगे। जिसके लिए उन्हें कुछ रुपये देने होंगे। उसकी बातों में आकर उन्होंने उसके बताए तीन फोन नंबर पर एक लाख साठ हजार रुपये डाल दिए। जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साईबर क्राईम में शिकायत दर्ज कराई। ऐसे ही ठगों ने 17 जुलाई को प्रेमपुर मुरारपुर गांव की दिव्या गंगवार के खाते से 51505 उड़ा दिए। जमुनिया गांव के अनिल कुमार को भी 14 सिंतबर को किसी ठग ने फोन कर उन्हें अपनी बातों में फंसा उनके खाते से 10500 रुपये उड़ा दिए। 15 दिसंबर को ठगों ने लभ...