मिर्जापुर, दिसम्बर 15 -- जमालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बियरही गांव में ठगों ने प्रधान के खाते से छह बार में 50 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने सोमवार साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत और थाने में तहरीर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के बियरही गांव निवासी रामदुलार प्रजापति ग्राम प्रधान हैं। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नंबर को साइबर ठगों ने हैक कर लिया। सभी सेवाओं को बंद कर ठगों ने शनिवार सुबह छह बार में 50000 हजार रुपये गायब कर दिए, जबकि कोई ओटीपी भी शेयर नहीं किए थे। मोबाइल का नेटवर्क भी बंद हो गया था। जब शाम चार बजे नेटवर्क आया तो रुपये कटने के मैसेज आने लगे। खाते से रुपये गायब होने पर होश उड़ गए। घटना के बाद बैंक आफ बड़ौदा शाखा अहरौरा पहुंचे। बैंक शाखा अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की। उसके बाद...