मेरठ, नवम्बर 3 -- सरधना। नगर के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी दो भाइयों के बैंक खातों से साइबर ठगों ने करीब तीन लाख रुपये की नकदी उड़ा दी। ठग ने उनसे क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर जानकारी प्राप्त की और कई किश्तों में खाते से रकम उड़ा दी। ठगी का शिकार पीड़ित भाइयों ने रविवार को थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। सिराज पुत्र इलियास ने बताया कि उसने हाल ही में एक बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाया था। एक दिन पहले ही उसका क्रेडिट कार्ड घर पहुंचा था। कार्ड मिलने के कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। बात करने वाले युवक ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने की बात कही। आरोपी ने सिराज से खाते से संबंधित जानकारी मांगी। सिराज ने उस पर विश्वास करते हुए जानकारी साझा कर ली। इतना ही नहीं उसके भाई दान...