प्रयागराज, फरवरी 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। हाइकोर्ट के दो अधिवक्ताओं के खाते से साइबर ठगों ने पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाइकोर्ट के अधिवक्ता गंभीर सिंह के मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को केनरा बैंक का अधिकारी बताया। कहा कि आपके खाते से रुपये निकाले जा रहे हैं। इसलिए खाते को बंद किया जा रहा है। गंभीर सिंह के मुताबिक खाते से रुपये निकासी की सूचना मिलते ही वह बैंक पहुंचे। बैंक प्रबंधक से रुपये निकालने की बात की तो प्रबंधक ने बोला कि उन्होंने ही कॉल किया था। उनके खाते से धोखाधड़ी हुई है। जिस खाते में 50 हजार रुपये स्थानांतरित किए गए हैं, उसकी जानकारी है। जबकि 1.99 लाख रुपये निकासी की कोई जानकारी नही हैं। सिविल लाइंस पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, दूसरा माम...