गढ़वा, जून 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सोमवार को जिले में एक गंभीर मामला सामने आया है। ठगों की ओर से उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के नाम व फोटो का उपयोग कर एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है। इस फर्जी अकाउंट से आम नागरिकों को कॉल कर मंईयां सम्मान योजना के नाम पर उनकी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण और अन्य गोपनीय सूचनाएं मांगी जा रही हैं। उक्त मामले में प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि डीसी अथवा जिला प्रशासन की ओर से किसी भी सरकारी योजना के लिए इस प्रकार की व्यक्तिगत कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी नहीं मांगी जाती है। यह कृत्य पूर्णतः फर्जी और साइबर ठगी का प्रयास है। उक्त संबंध में डीसी ने जिले वासियों से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज का उत्तर न दें। कोई भी गोपनीय जानकारी साझा न करें। यदि इस प्रकार की कोई कॉल या मैसेज...