बांका, अप्रैल 30 -- बौंसी, निज संवाददाता। जेवर साफ करने के नाम पर प्रखंड कार्यालय में नाजिर के पद पर कार्यरत ओम प्रकाश की पत्नी श्वेता कुमारी को दो लाख 50 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। गज्जर गांव में दो ठगी करने वाले पीड़ित के घर पर पहुंचे और पाउडर से पीतल का बर्तन साफ करने की बात कही। नाजिर पत्नी प्रीति कुमारी दोनों ठग के झांसे में आ गई और एक पीतल की लोटकी लाकर ठग को साफ करने के लिये दे दिया। दोनों ठगी करने वाले व्यक्ति ने पाउडर से पीतल की लोटकी साफ कर तुरंत महिला को दे दिया। दोनों ठग के द्वारा बताया गया कि वे लोग सोने के जेबरात को भी साफ करते हैं। महिला ने इस बात पर ठग से जेवरात साफ करने वाला पाउडर ही मांग लिया। लेकिन दोनों ने महिला को झांसा देकर सोने की जेवरात साफ करवाने के लिये कहा। ठगी की शिकार हुई महिला प्रीति कुमारी ने बताया क...