हापुड़, जुलाई 12 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शुक्लान के रहने वाले व्यापारी से ठगों ने खाते से 8.16 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर अज्ञात ठगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।मोहल्ला शुक्लान निवासी मनीष कुमार गोयल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनके फोन पर एक अंजान नंबर से फोन आया था। सामने वाले व्यक्ति ने बताया कि आपने पांच लाख और तीन लाख रुपये के दो चेक दिए है। जिसके बाद उस व्यक्ति को मना कर दिया। कुछ देर बात फोन पर 8.16 लाख रुपये निकलने का संदेश आया। जिसके बाद बैंक जाकर मामले की जानकारी की। बैंक जाकर ठगी की घटना के बारे में जानकारी मिली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आते है, उन तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएग...