गुड़गांव, नवम्बर 30 -- गुरुग्राम। एक युवक के क्रेडिट कार्ड से 2.60 लाख रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में थाना साइबर अपराध, मानेसर में मामला दर्ज हुआ है। क्रेडिट कार्ड से राशि सात बैंक के खातों में भेजी गई है। बिहार के पटना के गांव ओरियारा निवासी धीरेंद्रा कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव खांडसा में दिनेश अंजना के मकान में किराये पर रहता है। वह घर पर था कि अचानक मोबाइल ने काम करना बंद कर दिया। उसको थोड़ी देर के बाद दोबारा शुरू किया तो देखा कि उसके क्रेडिट कार्ड से रुपये कटने के मैसेज आ रहे हैं। बिना ओटीपी साझा किए उसके क्रेडिट कार्ड से यह राशि निकल गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...