बिजनौर, मई 4 -- फर्जी ऐप के जरिए भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अफसर से हुई ठगी के मामले में ठगों तक पहुंचना पुलिस के लिए ठेड़ी खीर है। ठगी के तार विदेशों तक जुड़े हुए है। पुलिस ठगी को खोलने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी भूपेन्द्र सिंह रिटायर्ड नौसेना अधिकारी है। आठ मार्च को रिटायर अफसर को एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में एडमिन ने शेयर मार्केट में पैसा लगाने और मुनाफा कमाने की बात का झांसा देकर एक लिंक भेजकर एप को डाउनलोड कराया गया। एप के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग शुरू दी। जिसके बाद ठगों ने रिटायर्ड नौसेना अधिकारी से करीब दो करोड़ दस लाख रुपये की ठगी कर ली गई थी। साइबर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के पाया गया कि पीड़ित ने केरल, उड़ीसा, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यो...