नोएडा, अक्टूबर 8 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने निवेश पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह को बैंक खाते मुहैया कराने वाले तीन आरोपियों को बुधवार को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों ने दसवीं तक की पढ़ाई की है और उनकी उम्र 22 से 27 साल के बीच है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल भी कब्जे में ले लिए हैं। एडिशनल डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि सेक्टर-27 निवासी एक व्यक्ति ने इसी साल 12 जून को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी थी कि रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बनकर कुछ व्यक्तियों ने शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर उनके साथ तीन करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तुरंत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। ठगी में इस्तेमाल बैं...