गुड़गांव, अगस्त 12 -- गुरुग्राम। जालसाजों को बैंक खाता मुहैया करवाने के आरोप में साइबर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी सौरभ, शेखर और अजय के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों को राजस्थान से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि ठगी की गई रकम में से करीब 44 हजार 904 रुपये आरोपी सौरभ के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। सौरभ ने यह खाता चार हजार रुपये में शेखर को बेचा था। शेखर ने इसे नौ हजार रुपये में अजय को बेचा और अजय ने यह खाता 16 हजार रुपये में किसी और को बेच दिया। इस तरह ठगी की रकम को कई खातों से गुजारा गया ताकि उसका पता न चल सके। पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सौरभ और शेखर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अजय को दो दिन की ...