गुड़गांव, जुलाई 8 -- गुरुग्राम। जालसाजों को बैंक खाता मुहैया कराने के आरोप में साइबर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जालसाजों ने इन आरोपियों के खाते में 13 लाख रुपये की ट्रांसजेक्शन की थी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के कोटा निवासी सिद्धार्थ मेघवाल, दीपेंद्र नागर और यूपी के इटावा निवासी शिवकुमार के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि ठगी के 13 लाख रुपये आरोपी राजकुमार के बैंक खाते में ट्रांसफ़र हुए थे। राजकुमार ने यह बैंक खाता आरोपी दीपेंद्र को दस हजार में बेचा था। दीपेंद्र ने यह बैंक खाता सिद्धार्थ को 20 हजार रुपये में बेचा था और सिद्धार्थ ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को 30 हजार रुपये में बेचा था। 14 लाख रुपये की गई थी ठगी 26 जून 2024 को साइबर थाना मानेसर पुलिस को पीड़ित ...