फरीदाबाद, जुलाई 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराध सेंट्रल थाना पुलिस ने मनी लॉड्रिंग के केस में गिरफ्तारी का डर दिखाकर दो करोड़ 23 लाख रुपये हड़पने के आरोप में बैंक खाता उपलब्ध करवाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-29 निवासी पीड़ित ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि 26 जून को उसके पास व्हाट्सऐप कॉल आई थी। आरोपी ने खुद को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया था। आरोपी ने उससे कहा था कि उसका नाम मनी लॉंड्रिंग केस में आया है और खातों की जांच के लिए बैंक स्टेटमेंट मांगी। इसके बाद 28 जून को उनके पास फिर कॉल आया और बताया गया कि उनके खाता से अवैध रुपयों का लेन-देन हुआ है। ठगों ने मामले को रफा दफा करने के लिए उनसे एक करोड़ 30 लाख रुपयों की मांग की। गिरफ्तारी के डर की वजह से पीड़...