नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- नई दिल्ली, का. सं.। शाहदरा जिला साइबर स्टाफ ने ऑनलाइन ठगी करने वालों को किराए पर बैंक खाते मुहैया कराने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के आगरा निवासी सत्यम कुलश्रेष्ठ उर्फ सैम के रूप में हुई है। उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने व्यापार में घाटा झेलने के बाद दोस्त कुणाल के कहने पर कमीशन पर साइबर ठगों को बैंक खाते मुहैया कराने का काम शुरू किया था। उसने टेलीग्राम और व्हाट्सऐप पर सैम नाम से आईडी बनाई थी। वह खुद को चीनी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताता था। सत्यम लोगों को 4.5 प्रतिशत कमीशन का लालच देकर उनके बैंक खाते की जानकारी लेकर साइबर ठगों को बेच देता था। पुलिस के मुताबिक, नवंबर 2024 में एक महिला के साथ ट्रेडिंग के नाम पर 24.5 लाख की ठगी हुई थी। जां...